डोंगरगांव, नगर की एकमात्र सीबीएसई शिक्षण संस्था नीरज विद्या मंदिर (मोहड़) में स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएँगे। इस संबंध में विद्यालय की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती पुष्पा बाजपेयी एवं प्राचार्या सुश्री अंजुम जहान ने संयुक्तरूप से बताया कि शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए आयोजित हुए स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम अभिभावकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में घोषित किए जाएँगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं। प्री-प्राइमरी से लेकर नवमी एवं ग्यारहवीं कक्षाओं के रिजल्ट एनव्हीएम, मोहड़ में दिए जाएँगे। उल्लेखनीय है कि वनांचल क्षेत्र की एकमात्र सीबीएसई संबद्ध विद्यालय होने के कारण विद्यालय को लेकर पेरेंटस में ज़बरदस्त उत्साह है। नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए कक्षा पहली से नवमी और ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ है। संस्था में अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षकाओं का विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।यह जानकारी एक विज्ञप्ति में प्रशासक श्री जी.राम सिन्हा ने दी।