डोंगरगांव – नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था नीरज विद्या मंदिर (सी.बी.एस.ई) मोहड़ में अध्ययनरत् तीन विद्यार्थियों का चयन (शिक्षा सत्र 2024-25) जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। संस्था में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पढ़ रहीं कक्षा 5वीं की छात्रा सौम्या सलामे (पिता-श्री सुरेश कुमार सलामे)एवं इसी कक्षा में अध्ययनरत् कीहन्त मेश्राम(पिता-श्री हेमन्त कुमार मेश्राम) का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। इसी तरह कक्षा आठवीं से आयुष सोनी (पिता-श्री गिरीश सोनी) जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं। नवोदय के लिए चयनित उक्त विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी सफलता का अपने श्रेय कठोर श्रम, माता-पिता के आशीर्वाद, विद्यालय के श्रेष्ठ अध्ययन-अध्यापन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर संस्था के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स इंजी. नीरज बाजपेयी, श्रीमती सोनल बाजपेयी, इंजी. दिलीप तिवारी, श्री रितेश शर्मा, श्रीसमीर पोद्दार, श्री नीरज कोटड़िया, सुश्री कुंतल बाजपेयी, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती उर्मिला दीक्षित, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती पुष्पा बाजपेयी, प्राचार्या सुश्री अंजुम जहान एवं प्रशासक श्री जी राम सिन्हा ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी अनन्य शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में विद्यालय के व्याख्याता डाॅ लोकेश शर्मा ने दी।